नशे में दोस्तों के कहने पर अपनी जमीन बेच रहा था पति, DM से पत्नी बोली- 'बिक रही बेशकीमती जमीन लगाएं रोक'
रायबरेली में एक महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि आप भी महिला हैं, मुझे न्याय दिलाएं। मेरे पति शराब के आदी हैं और बेशकीमती जमीन शराब के नशे में आसपास के व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनको बैनामा करते चले जा रहे हैं। मेरे आगे 3 बच्चे हैं, उनकी देखभाल में ही मेरा समय बीत गया।
रायबरेली: नशे से घर बर्बाद होते हुई कई खबरें लोगों ने सुनी तो जरूर होगी, लेकिन आज मामला उस समय उजागर हुआ जब एक महिला जिसका निवास पहरेमऊ थाना महाराजगंज है, जहां आज वो अपने पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंची। उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि आप भी महिला हैं, मुझे न्याय दिलाएं। मेरे पति शराब के आदी हैं और बेशकीमती जमीन शराब के नशे में आसपास के व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनको बैनामा करते चले जा रहे हैं। मेरे आगे 3 बच्चे हैं, उनकी देखभाल में ही मेरा समय बीत गया। आज मेरे पति के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है, लगातार मारा पीटा जाता है। इतना ही नहीं बच्चों के लिए भविष्य में उनकी पढ़ाई लिखाई और नौकरी के लिए जो बची जमीन है। वह भी अब वह लगातार नशे के आदी होकर लोगों को कौड़ियों के दाम पर बेच रहे हैं।
दरअसल पीड़िता ने कहा मेरा बस यही निवेदन है की उनको इस कृत्य से रोका जाए और जो मालिकाना हक है, वह हमारे बच्चों को दिलाया जाए। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीड़िता के पति का किसी महिला से संबंध है, जिसके तहत वह लगातार मुझे मारते पीटते हैं। जिलाधिकारी आप महिला हैं, महिला का दर्द समझ सकती हैं तो आप बस हमारे बच्चों की परवरिश और उनके अच्छे भविष्य के लिए उक्त जमीन को बेचने का अधिकार मेरे पति के द्वारा ना किया जाए। इस पर जांच कराई जाए क्योंकि मेरे पति नशे के आदी तो है ही, उनका मानसिक संतुलन भी विलुप्त होता जा रहा है। आने वाले समय में मैं अपने बच्चों को क्या भविष्य दे पाऊंगी। इस पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संज्ञान लेकर बेची गई जमीन का आकलन करा कर मेरे पति को बहला फुसलाकर और फिर शराब पिलाकर गांव के ही कुछ लोग जमीन अपने नाम करा रहे हैं। इस पर संज्ञान लें ताकि मैं अपने परिवार का पेट पालन कर सकूं। अपने बच्चों को पाल सकूं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए आगे उनकी सुनिश्चित व्यवस्था भी करा सकूं।