ट्विन टावर की तर्ज पर धराशाई की जा रही काशी की इमारत, महिला की मौत के बाद जागा था प्रशासनिक अमला 

वीडीए के जोनल अधिकारी व एसीपी दशाश्वमेध ने टीम के साथ पहुंचकर काशी का छह मंजिला अवैध इमारत को धराशाई करने का काम शुरू किया। मानकों की अनदेखी करते हुए कन्हैया चित्र मंदिर के पास इसका निर्माण करवाया गया था। 

/ Updated: Sep 21 2022, 03:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ग्रेटर नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर काशी में भी छह मंजिला इमारत बुधवार को धराशाई की जा रही है। गोदौलिया-मैदागीन मार्ग पर बासफाटक स्थित कन्हैया चित्र मंदिर के समीप मानक की अनदेखी करते हुए छह मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई थी। पिछले दिनों बिल्डिंग की ईंट गिरने से महिला की मौत के बाद प्रशासनिक अमला जागा। जांच-पड़ताल में इमारत अवैध पाई गई। प्रशासन अब इसे ध्वस्त करा रहा है। मौके पर वीडीए के जोनल अधिकारी परमानंद यादव, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में भारी फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान आसपास की सारी दुकानें बंद रहीं। वहीं मार्ग पर आवागमन भी रोक दिया गया था। 
कन्हैया चित्र मंदिर के पास छह मंजिला इमारत निर्माणाधीन है। पिछले दिनों इमारत की ईंट गिरकर पीडीडीयू नगर निवासी एक महिला के सिर पर लगी थी। इससे महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद इस बिल्डिंग को लेकर मुद्दा गरमाया। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसकी जांच कराई तो इमारत मानक के विपरीत निर्मित पाई गई। इस पर इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर वाराणसी प्रशासन ने पहले ही आसपास के लोगों व दुकानदारों को सूचित कर दिया था। बुधवार को वीडीए के जोनल अधिकारी व एसीपी दशाश्वमेध दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मजदूरों को लगाकर इमारत को गिराने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मार्ग पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर आवागमन रोक दिया गया है। बिल्डिंग व आसपास के घरों को हरे रंग के मैट के ढंका गया है। ताकि धूल का गुबार दूसरों के लिए परेशानी का सबब न बन सके। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुटी है।