बिजनौर में ठगों ने इस नए अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित बुजुर्ग

बिजनौर में सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने इस वारदात के तहत बुजुर्ग की संपत्ति को ही बेंच दिया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। 

/ Updated: May 25 2022, 02:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले बुजुर्ग से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए घर पर पहुंच कर आए ठगों ने कोरे कागज पर साइन ले लिए। जिसके बाद आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहसील जसपुर जिला उधमसिंहनगर के मुख्य बाजार की कई दुकानें बेच दी हैं, जिसकी जानकारी कोर्ट से नोटिस आने पर पीड़ित को पता चली है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की है तो वही दबंगों ने भी पीड़ित के घर में पहुंचकर पीड़ित से अभद्रता व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। 
जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है, बिजनौर में अपनी बेटी और दामाद के साथ रह रहे बुजुर्ग को प्रदेश के मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए। बुजुर्गों ने चार लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं बुजुर्ग का आरोप है, रविश जैन , मेहंदी हसन, काशिफ व औरंगजेब पर फंसाने का आरोप लगाया है।
वहीं जब बुजुर्ग के दमाद से जानकारी की गई तो उसने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनके ससुर के नाम पर प्रॉपर्टी बेच दी गई है, जबकि उनके सुसर के नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड नहीं है। जानबूझकर यह लोगों के साथ और सुसर के साथ ठगी की गई है,जिसको लेकर दबंगों ने घर में घुसकर बेटी व दामाद से अभद्रता व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घर में घुसकर अवैध असला दिखाकर मारपीट की गई है। अब से पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं जिससे उन्हें इंसाफ मिल सके।