हरदोई: दुकान का सामान लेने जा रहे युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने एसपी से लगाई मदद की गुहार 

हरदोई में एक युवक ने दबंगों पर पिटाई का आरोप लगाया है। दबंगों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह दुकान का सामान खरीदन के लिए जा रहा था। मौके पर अन्य लोगों के आने के बाद आरोपी वहां से फरा हो गए। 

Share this Video

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली शेरपुर के युवक ने दबंगो पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक तालिब का आरोप है कि वह अपनी दुकान का सौदा लेने बिलग्राम जा रहा था। तभी रास्ते में रोककर अफसर, भूरा और मुकर्रम ने तालिब व उसके भाई अरशद की पिटाई कर दी। इस बीच उससे ₹6500 छीन लिए गए। मामले में जब पीड़ित ने शोर मचाया और बचाव में आदिल शालिम आदि आ गए तो दबंगो को उन्हें ललकारा तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

पीड़ित ने मारपीट व लूट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जहां पीड़ित तालिब व अरशद ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते दबंगो के हौसले बुलंद है। पीड़ित तालिब व अरशद ने आरोप लगाया कि मेरे भाई चाँद आलम को 06 जून को अन्य दबंगो ने घेरकर पीटा है। जिन्होंने पिटाई की है वह कमरुल, असलम, रब्बुल, इकबाल दबंग किस्म के व्यक्ति है। जिन पर पूर्व में हरिजन एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज है। लेकिन दबंगई के चलते इन पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पीड़ित तालिब ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जाँच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Related Video