बागपत के इस स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को रहता है अवकाश, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

बागपत में संचालित एक स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का मामला सामने आया। इसको लेकर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।

Share this Video

बागपत में एक ऐसा स्कूल भी है जहां पर रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को अवकाश रहता है। इस हैरान करने वाले मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि रविवार एक ऐसा दिन है, जिसको सुनते ही बच्चे क्या बल्कि कर्मचारियों के चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन सप्ताह का वह दिन है, जिसमें अवकाश मिलता है, लेकिन बागपत में एक स्कूल ऐसा है जहां रविवार को छुट्टी नहीं रहती बल्कि पढ़ाई होती है। इस स्कूल में बकायदा क्लास लगाई जाती है। अगर यहां छुट्टी की बात की जाए तो वह शुक्रवार की होती है। वहीं अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो जिलाधिकारी ने जांच मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला थाना सिंघावली अहीर के सेड़भर गांव का है जहां एक पब्लिक स्कूल के नाम से शिक्षण संस्थान चलता है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में रविवार की छुट्टी नहीं होती बल्कि शुक्रवार को अवकाश होता है। 

Related Video