प्रयागराज में हुए सामूहिक हत्याकांड में एक मासूम मिली जीवित, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज के थरवई थाने पहुंचे। उन्‍होंने घटना के संबंध में मातहतों से पूरी जानकारी ली। प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार का कहना की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

/ Updated: Apr 23 2022, 02:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज के एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या के बाद अब तक की पुलिस तफ्तीश में यह तथ्य निकलकर सामने आए हैं कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उसमें घुमंतू गिरोह के सदस्यों का हाथ होने की प्रबल संभावना है। बदमाशों की मोडस आपरेंडी भी उसी तरह की है। पूर्व में भी गंगापार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है। उसी आधार पुलिस और एसओजी घटना को लेकर सुराग जुटा रही है। बाद में एडीजी प्रेम प्रकाश भी थरवई थाने पहुंचे। उन्‍होंने घटना के संबंध में मातहतों से पूरी जानकारी ली। प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार का कहना की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी।

नाराज लोगों ने किया हंगामा, पुलिस प्रशासन पर बिफरे
प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। थरवई क्षेत्र में वारदात के बाद नाराज रिश्तेदार, पाटीदार, ग्रामीण और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जाने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। कहा कि पुलिस ने बिना शव को दिखाए ही पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया, जो पूरी तरह से गलत है।