अभी दो दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, मौसम वैज्ञानिक ने नदियों में उफान को लेकर कही ये बड़ी बात 

बीएचयू के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम में अभी नमी कुछ दिनों तक बनी रहेगी। इस बीच दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश भी होती रहेगी। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

/ Updated: Sep 16 2022, 01:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी हिंदू विश्वविद्यालय भू भौतिकी विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार मौसम में अभी नमी बनी हुई है। अभी दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। फिलहाल अभी तेज बारिश की संभावना नहीं बन रही है। लेकिन बादल छाए रहेंगे। इसके बाद की थोड़ी कमी आयेगी। यह बादल बंगाल की तरफ से उत्तर भारत की तरफ आ रहे हैं। उन्होंने बताया की भूमिगत जलश्रोत को बढ़ाने के लिए तेज बारिश नही बल्कि धीमी बारिश होती रहनी चाहिए। ताकि पानी को जमीन सोख सके।

प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे बारिश ही भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने बताया कि नदियों में बाढ़ के लिए पहाड़ों पर होने वाली बारिश जिम्मेदार होती हैं। अब ऐसी संभावना कम है कि यहां की नदियों का जल स्तर बढ़े। कभी बारिश होगी कभी नही होगी और कभी धूप दिख जाएगा। आगे के मौसम के बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता।