जगदंबिका पाल ने कांग्रेस और लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- पीएफआई जैसे अन्य संगठनों पर भी होगी कार्रवाई 

सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएफआई पर हो रहे एक्शन को लेकर कहा इन जैसे अन्य संगठनों पर भी आने वाले समय में ठोस कार्रवाई होगी। 

Share this Video

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुखमंत्री और सांसद जगदंबिका पाल हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे और लोग कांग्रेस छोड़ कर भाग रहे है। कांग्रेस अंतर्कलह की वजह से जूझ रही है। इसके अलावा उन्होंने पीएफआई के बैन होने पर कहा कि ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। 

जगदंबिका पाल ने कहा कि पीएफआई पर जो प्रतिबंध लगाया गया है, इसके सारे सबूत है और यह बाहर की फंडिंग से इस देश में हिंसा, अस्थिरता और कट्टरवादीता फैलाने का प्रयास कर रहे थे। पीएफआई के और तमाम लोग पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ फॉरेन की करेंसी फंड और कई तरह से दस्तावेज मिले हैं उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है ये तुष्टीकरण की राजनीति है फिर चाहे कांग्रेस पार्टी हो या चाहे लालू यादव, वह जल्द ही बेनकाब होंगे।

Related Video