आम आदमी बनकर बस में चढ़े कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, नियमों का पालन न करने बस चालकों पर की कार्रवाई

कानपुर में संचालित ई-बस के सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासनिक अफसरों की कवायद जारी है। इस कड़ी में मंडलायुक्त डॉ. राजेशखर ने मंगलवार की सुबह ई-बस में सफर किया तो खामियां सामने आने पर कार्रवाई के आदेश दिए। एक ई-बस में कंडक्टर ने पैसे लेकर भी यात्री को टिकट नहीं दिया तो दूसरे मामले में कंडक्टर गुटखा खाकर टिकट काटते मिला।

/ Updated: Apr 19 2022, 04:45 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: शहर में संचालित ई-बस के सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासनिक अफसरों की कवायद जारी है। इस कड़ी में मंडलायुक्त डॉ. राजेशखर ने मंगलवार की सुबह ई-बस में सफर किया तो खामियां सामने आने पर कार्रवाई के आदेश दिए। एक ई-बस में कंडक्टर ने पैसे लेकर भी यात्री को टिकट नहीं दिया तो दूसरे मामले में कंडक्टर गुटखा खाकर टिकट काटते मिला। मंडलायुक्त ने एमडी को दोनों परिचालकों की सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए। वहीं दो चालक बगैर सीट बेल्ट पहने बस चलाते मिले तो एक माह के लिए डयूटी से हटाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

शहर में संचालित ई-बसों में सुविधाओं की हकीकत जांच मंगलवार की सुबह मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर निकले। सबसे पहले उन्होंने बस नंबर यूपी 78 जीटी 3576 पर मोतीझील से यूनिवर्सिटी तक सफर किया। इसके बाद दूसरी बस नंबर यूपी 78 जीटी 3969 पर रामा डेंटल से गोल चौराहा तक यात्रा की। एक बस में कंडक्टर का मास्क मुंह से नीचे था और उसने यात्री से पांच रुपये लिये लेकिन टिकट नहीं दिया। यात्री ने टिकट मांगा तो कंडक्टर ने पांच रुपये और लेकर दस रुपये का टिकट जारी किया। वहीं दूसरी बस में कंडक्टर पूरी वर्दी में नहीं था और गुटखा खाकर टिकट दे रहा था। उन्होंने तत्काल सिटी बस के एमडी को दोनों कंडक्टर की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए।