कानपुर: हिंसा फैलाने के लिए बैन के बाद भी बोतल में बेची पेट्रोल, उस पेट्रोल पंप का प्रशासन ने क्या किया?

वीडियो डेस्क। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जांच के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कई संदिग्धों द्वारा बोतल में पेट्रोल ले जाने का वीडियो कैद है. जिलाधिकारी के अनुसार बोतल में पेट्रोल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पंप मालिक ने कई युवाओं यूपी के कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। 

/ Updated: Jun 07 2022, 07:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जांच के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कई संदिग्धों द्वारा बोतल में पेट्रोल ले जाने का वीडियो कैद है. जिलाधिकारी के अनुसार बोतल में पेट्रोल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पंप मालिक ने कई युवाओं यूपी के कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जहां एक और कमिश्नरेट पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है, वहीं जिला प्रशासन भी इस मामले में बेहद गंभीर नजर आ रहा है. दरअसल, 3 जून को उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के साथ-साथ पेट्रोल बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया गया था. पेट्रोल बम के लिए बोतलों में पेट्रोल कहां से आया, इस बात की जांच शुरू हुई तो पता चला कि शहर के डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप से उपद्रवियों ने बोतलों में पेट्रोल खरीदा था।