पीएम मोदी के दौरे से पहले बदली काशी की सूरत, फ्लाईओवर के नीचे पड़ी जमीनों का किया गया उपयोग

यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी के आने से पहले काशी की पूरी सूरत बदल चुकी है। फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जमीनों का उपयोग एक अलग ही तरह किया गया है। पूरी जगह को साफ कराकर आकर्षण का केंद्र बन गई है।

/ Updated: Jul 07 2022, 10:43 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी के बाद से विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। राज्य के अनेक जिलों में शहरों की सूरत पहले से बदल चुकी है। इसी कड़ी में विश्वनाथ की नगरी काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर काम जोरो शोरो से हो रहा है। गुरुवार यानी 7 जुलाई को यूपी में बीजेपी की दोबारा वापसी के बाद पीएम मोदी का काशी में पहला दौरा है। उनके आने से पहले काशी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई।

यूपी सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे बेकार पड़ी जगहों को सजाकर सुविधा युक्त करके उपयोगी बना दी है। शहर के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा। जहां पर काशी की कला व संस्कृति के साथ बनारसी खान-पान का स्वाद भी मिलेगा। इतना ही नहीं योगी सरकार व्यवस्थित यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर अर्बन प्लेस मेकिंग का काम की है। पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे में इसका लोकार्पण भी कर सकते हैं। रंग बिरंगी लाइटों को देखकर आने वाले यात्री आकर्षित हो रहे हैं और सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बनारस में काफी अच्छा विकास किया है। पहले कैंट स्टेशन के पास जहां कूड़ा करकट हुआ करता था अब वहां पर रंग-बिरंगे लाइटें और सुंदरता दिखाई दे रही है। तो सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

बता दें कि पीएम मोदी इस बार काशीवासियों को 1774.34 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यक्रम पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे और सिगरा स्टेडियम में बीस हज़ार से अधिक की जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। 

Read more Articles on