काशी में भाजपा सांसद बृज भूषण ने भरी हुंकार, राज ठाकरे को चूहा बताकर बोले- उनके बाप भी यहां नहीं आ पाएंगे

 भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह राज ठाकरे पर हमलावर रहे। उन्हें चूहा करार देते हुए कहा कि उत्तर भारत के लोग दमदारी के साथ मुंबई में रहते हैं और राज ठाकरे में उनकी तरफ देखने का दुस्साहस नहीं है। वह यहां के गरीबों, ठेला, खोमचे, आटो चालकों और मजदूरों के साथ बदसलूकी करते हैं। 

/ Updated: May 26 2022, 01:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह राज ठाकरे पर हमलावर रहे। उन्हें चूहा करार देते हुए कहा कि उत्तर भारत के लोग दमदारी के साथ मुंबई में रहते हैं और राज ठाकरे में उनकी तरफ देखने का दुस्साहस नहीं है। वह यहां के गरीबों, ठेला, खोमचे, आटो चालकों और मजदूरों के साथ बदसलूकी करते हैं। ऐसे में अयोध्या में पांच जून को पांच लाख लोगों से ज्यादा भीड़ जुटाकर यह संदेश देना है कि मुंबई ही नहीं, देश के किसी कोने में अगर उत्तर भारतीयों पर अत्याचार होगा तो हम सहन नहीं करेंगे।

सांसद बृजभूषण सिंह बुधवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब राम के वंशज हैं। राम के नाम पर उन्हें राजनीति नहीं करने देंगे। अयोध्या आना ही चाहते हैं तो वह यहां के लोगों, यहां के संत व मौलाना, सीएम योगी या पीएम मोदी किसी से भी माफी मांग लें, हम सभी माफ कर देंगे। यह अब तक के उनके पास पापों को धोने का एक मौका है। ऐसा नहीं करेंगे तो भले ही वह अभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं लेकिन ऐसे कभी सेना भी उन्हें अपने संरक्षण में अयोध्या लाना चाहेगी तो यहां की लाखों जनता के शव से होकर गुजरना पड़ेगा। कहा कि यह विरोध न तो किसी सत्ता को उखाड़ने के लिए है न ही किसी सत्ता को प्राप्त करने के लिए। आजादी व इमरजेंसी के बाद इसे अब तक का सर्वसमाज का सबसे बड़ा आंदोलन बताते हुए राज ठाकरे को रावण से 10 से गुना ज्यादा अत्याचारी करार दिया। कहा कि अयोध्या का कार्यक्रम न सिर्फ ऐतिहासिक होगा बल्कि पांच लाख से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे। संचालन प्रताप शंकर दुबे ने किया। आयोजक कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव संजय सिंह बबलू, संयोजक राजीव सिंह रानू, डा. राहुल, धीरेंन्द्रनाथ शर्मा आदि रहे।