होली का जश्न दोगुना कर रही काशी की केसरिया ठंडाई, Asianet News की खास रिपोर्ट में देखिए क्या कहते हैं लोग

होली के मौके पर बनारस की ठंडाई और इसे लेकर लोगों का दीवानापन बढ़ चुका है। दूर-दूर से ठंडाई के दीवाने बनारस पहुंचकर होली और ठंडाई दोनों का आनंद ले रहे हैं।

/ Updated: Mar 19 2022, 04:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: होली का मौका हो और हंसी-ठिठोली के साथ ठंडाई का मजा ना मिले तो होली कुछ फीकी लगती है. जब होली पर ठंडाई के साथ भांग का सुरूर सिर चढ़ जाए तब होली का एक अलग ही मजा मिलता है। इसका असली मजा आपको बनारस की गलियों में, सड़कों पर और हर मोड़ पर आसानी से मिल जाएगा। जी हां होली के मौके पर बनारस की ठंडाई और इसे लेकर लोगों का दीवानापन बढ़ चुका है। दूर-दूर से ठंडाई के दीवाने बनारस पहुंचकर होली और ठंडाई दोनों का आनंद ले रहे हैं।