पायलट अखिलेश शर्मा का अंतिम संस्कार, शव देखते ही पत्नी ने कहा, ये मेरे पति नहीं हैं, फिर हुई बेहोश

वीडियो डेस्क। केरल विमान हादसे में मथुरा का लाल भी मौत का शिकार हो गया। हादसे में शिकार हुए मथुरा के लाल पायलट अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर मथुरा उसके घर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अखिलेश के परिवारीजनों द्वारा पायलट को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है ।वही किसी भी जनप्रतिनिधि के अंतिम संस्कार में शामिल न होने से परिवार जन आक्रोशित है। 

/ Updated: Aug 10 2020, 10:46 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। केरल विमान हादसे में मथुरा का लाल भी मौत का शिकार हो गया। हादसे में शिकार हुए मथुरा के लाल पायलट अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर मथुरा उसके घर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अखिलेश के परिवारीजनों द्वारा पायलट को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है ।वही किसी भी जनप्रतिनिधि के अंतिम संस्कार में शामिल न होने से परिवार जन आक्रोशित है। 
पिता तुलसीराम ने बताया कि 2017 में अखिलेश शर्मा एयर इंडिया में को पायलट के रूप में भर्ती हुआ था। उसकी पत्नी गर्भवती है अखिलेश शर्मा की करीब 2 वर्ष पूर्व ही धौलपुर निवासी मेघा से शादी हुई थी। उनकी पत्नी मेघा इस समय गर्भवती है। जैसे ही अखिलेश का शव उनके घर पहुंचा, पत्नी और मां बेहोश हो गई। पत्नी ने शव देखते ही कहा कौन है ये? ये अखलेश नहीं हैं। वे तो अस्पताल में भर्ती हैं। 
अखिलेश का पार्थिव शरीर उसके घर पहुचने के बाद मोक्ष धाम पर उसका अंतिम संस्कार उसके छोटे भाई द्वारा कर दिया गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि मथुरा का पायलट खत्म हुआ है लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि यहाँ नही आया है उनका कहना है कि देश की सेवा करते हुए वह खत्म हुआ है उसे शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिये।