'फोन पर बताया था सिरियस हालत है', पिता को नहीं दी बेटे की मौत की खबर, सुनिए मृतक पायलट के पिता का दर्द

वीडियो डेस्क। मथुरा केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट में हुए बिमान दुर्घटना में बिमान को चला रहे पायलेट अखिलेश शर्मा की भी मौत हो गई है। जिसकी जानकारी लगते है मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके जन्मभूमि के पास स्थित उनके घर परिवार मे मातम छा गया है। और शोक की लहर दौड़ गई है। जिसके बाद जहां परिवर कोहराम मच गया है वहीं है उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

/ Updated: Aug 08 2020, 12:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मथुरा केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट में हुए बिमान दुर्घटना में बिमान को चला रहे पायलेट अखिलेश शर्मा की भी मौत हो गई है। जिसकी जानकारी लगते है मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके जन्मभूमि के पास स्थित उनके घर परिवार मे मातम छा गया है। और शोक की लहर दौड़ गई है। जिसके बाद जहां परिवर कोहराम मच गया है वहीं है उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना मैं अपनी जान गंवा चुके पायलेट अखिलेश तुलसीराम शर्मा के बड़े बेटे है। यह 2017 मैं एयर इंडिया मैं पायलेट के पद पर भर्ती हुए थे। घर मे उनके दो छोटे भाई है जबकि उनकी एक बहन भी है इनकी शादी अभी दो बर्ष पूर्व ही 10 दिसंबर को हुई थी। अखिलेश शर्मा की पत्नी गर्भवती है। परिजनों का कहना है कि वह लॉक डाउन से पहले घर आया था। इनके परिवार में इनके अलावा 2 भाई एव एक बहिन है और पत्नी मेघा सहित माता पिता है।