लोलार्क कुंड में लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान, पुत्र रत्न की प्राप्ति और शरीर के रोगों से मिलती है मुक्ति

वाराणसी के लोलार्क कुंड में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने मात्र से रोगों से मुक्ति मिलती है और पुत्र रत्न की प्राप्ति भी होती है। 

/ Updated: Sep 02 2022, 12:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी के लोलार्क कुंड में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। मान्यता है कि यहां स्नान करने से शरीर के रोग और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती हैं। यहां अधिक संख्या में पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए ही आते हैं। देश के कोने-कोने से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध तरीके से कुंड में भेजा गया। कुंड में स्नान करने के पश्चात कपड़े कुंड के बाहर बदलने की व्यवस्था की गई है और उनके बगल में स्थित महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है

काशी के लोलार्क कुंड में श्रद्धालुओं की डुबकी सिर्फ किसी पूण्य की ही डुबकी नहीं बल्कि आस्था और विश्वास की डुबकी है। हजारों दंपत्ति यहाँ पुत्र प्राप्ति की कामना का भाव लेकर इस कुंड में स्नान करते हैं और स्नान करने के पश्चात जो वश्त्र धारण किये होते हैं, उसे वहीँ छोड़  देते हैं, साथ ही किसी एक सब्जी का त्याग हमेशा के लिए कर देते हैं।