प्रयागराज में थाने पर वकीलों ने काटा बवाल, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

विकास भवन के एक क्लर्क की शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे एडवोकेट विजय द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ पहले तो सुशील कुमार पांडेय पर कचहरी में हमला किया। बाद में कर्नलगंज थाने पहुंचने पर भी जमकर मारपीट की। दोनों पक्षों में थाने के अंदर और बाहर जमकर मारपीट हुई। 

/ Updated: Dec 24 2021, 07:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में अधिवक्ताओं (Advocate) के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि विकास भवन (Vikas bhavan) के एक क्लर्क की शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे एडवोकेट विजय द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ पहले तो सुशील कुमार पांडेय पर कचहरी में हमला किया। बाद में कर्नलगंज थाने पहुंचने पर भी जमकर मारपीट की। दोनों पक्षों में थाने के अंदर और बाहर जमकर मारपीट हुई। इस मामले में दोनों तरफ से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विकास भवन के क्लर्क के खिलाफ शिकायत को लेकर हुआ विवाद
एडवोकेट सुशील कुमार पांडेय ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके मामा का लड़का विभूति नारायण मिश्रा उर्फ नीरज जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता है। उसने विकास भवन के बाबू हरिकेश पांडेय के खिलाफ एक मामले में शिकायत कर रखी है। उसकी जांच चल रही है। आरोप है कि भाजपा नेता और एडवोकेट विजय द्विवेदी ने कई बार उनके भांजे विभूति नारायण मिश्र को फोन कर हरिकेश पांडेय के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने को कहा।

ऐसा न करने पर विजय द्विवेदी ने विभूति नारायण मिश्र को अंजाम भुगतने की धमकी दी। विभूति ने इस मामले को अपने रिश्तेदार सुशील कुमार पांडेय से साझा किया। सुशील कुमार पांडेय ने गुरुवार को विजय द्विवेदी को फोन कर धमकी न देने और इस मामले से दूर रहने को कहा। आरोप है कि विजय द्विवेदी ने सुशील कुमार पांडये को फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही यह भी कहा कि कल कचहरी में मिलो, तुमको बताते हैं।

पहले कचहरी में किया हमला, फिर थाने में हुई मारपीट
सुशील कुमार पांडये ने दैनिक भास्कर को बताया कि वो अपने चैंबर में काम कर रहे थे, तभी विजय द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ आए और उन पर हमला बोल दिया। मारने-पीटने लगे। अन्य अधिवक्ताओं ने जब दौड़ाया, तो उनके साथ आए 10 से 15 लड़के भाग खड़े हुए। इसके बाद जब वे कर्नलगंज थाने में तहरीर देने पहुंचे, तो वहां भी बड़ी संख्या में विजय द्विवेदी विश्वविद्यालय के अराजक तत्वों के साथ पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

कई थानों की फोर्स पहुंची, तनाव
वकीलों में मारपीट होने की सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ और एसओ भी पहुंच गए। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। एसओ कर्नलगंज ने बताया कि इस घटना में दोनों ओर से तहरीर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।