प्राइवेट कर्मचारी के जरिए लेखपाल ने ली रिश्वत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की खबर को दैनिक भास्कर ने जब प्रमुखता से चलाया तो जिला अधिकारी के निर्देश पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। पुरवा तहसील परिसर में लेखपाल दिनेश पटेल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर को दैनिक भास्कर ने बुधवार को प्रमुखता से चलाया।

/ Updated: May 12 2022, 04:20 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की खबर को दैनिक भास्कर ने जब प्रमुखता से चलाया तो जिला अधिकारी के निर्देश पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। पुरवा तहसील परिसर में लेखपाल दिनेश पटेल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर को दैनिक भास्कर ने बुधवार को प्रमुखता से चलाया।

खबर चलने के बाद जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। इस संदर्भ में जब उप जिला अधिकारी पुरवा दयाशंकर पाठक से वार्ता की गई तो उनका कहना था वायरल वीडियो की जांच कराई गई जिस में मामला सही पाया गया। जिससे तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी के निर्देश पर लेखपाल दिनेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के सख्त निर्देश है यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तहसील का यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों का कहना है कि उक्त लेखपाल के पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए उस पर कार्रवाई हो भी चुकी है। लेकिन फिर भी वह बहाल हो जाता है ।