पबजी खेलने से रोका तो बेटे ने मां को मारी 6 गोली, 3 दिन लाश के साथ रहा-बदबू बढ़ी तो पिता को किया वीडियो कॉल
पब जी खेलने से रोका तो 16 साल के बच्चे ने अपनी मां की जान लेली। सोती हुई मां को गोलियों से भून डाला। घटना लखनऊ की है जहां 16 साल के बच्चे ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि पुलिस भी सन्न रह गई।
वीडियो डेस्क। पब जी खेलने से रोका तो 16 साल के बच्चे ने अपनी मां की जान लेली। फौजी पिता की पिस्तौल की 6 की 6 गोलीयां मां के सीने में उतार दीं। सोती हुई मां को गोलियों से भून डाला। घटना लखनऊ की है जहां 16 साल के बच्चे ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि पुलिस भी सन्न रह गई। मां को मार डाला, 10 साल की बहन को धमकाकर रखा 3 दिन तक मां की लाश सड़ती रही। जब बदबू बहुत ज्यादा फैल गई तो पिता को वीडियो कॉल कर मां की हत्या की जानकारी दी।
हत्यारे बेटे के पिता मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं। नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं। फिलाहल उनकी पोस्टिंग वेस्ट बंगाल में है। लखनऊ के PGI इलाके में यमुनापुरम कॉलोनी में उनका मकान है। जहां नवीन कुमार सिंह की पत्नी साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। बेटे ने मंगलवार रात अपने पिता को वीडियो कॉल किया। उसने बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। उसने फोन पर ही पिता को मां का शव भी दिखाया। नवीन ने तत्काल अपने एक रिश्तेदार को फोन करके अपने घर भेजा। पुलिस पहुंची तो घर के अंदर के हालात देखकर हैरान रह गई।
साधना का शव बेड से चिपका हुआ था बदबू इतनी थी कि नाक पर रूमाल रखना पड़ा। 10 साल की बच्ची इतनी डरी और सहमी थी कि लाश से चिपक कर सोती रही। लाश इस कदर सड़ चुकी थी कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। हैरानी की बात तो ये है कि बैन के बाद भी पबजी कैसे खेला जा रहा है। सरकार ने 3 सिंतबर 2020 को पबजी के बैन कर दिया था। इसके बाद भी गेम अन्य ब्राउजर पर डाउनलोड हो रहा है। गेम की एपीके फाइल को डाउनलोड किया जाता है और फिर गेम को खेल सकते हैं।