फ्रायर ब्रांड हिंदू नेता ने कहा- 5-6 बच्चे पैदा करें हिंदू, मास्क और मुसलमान पर दिया कंट्रोवर्सियल बयान

वीडियो डेस्क। गाजियाबाद के डासना के शिव-शक्ति पीठ के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक के एक विवादित बयान दिए। महंत की ये बातें बड़ी हैरान कर देने वाली है। महंत का कहना है कि उन्हें  ना मैं मास्क लगाता हूं ना कोरोना को मानता हूं, मास्क लगाकर आपको बीमार बनाया गया है यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है।  महंत सिर्फ कोरोना पर ही अपना ज्ञान नहीं दे रहते थे बल्कि हिंदू परिवारों को 5 से 6 बच्चें होने की भी बात करने लगे। फायरब्रांड हिंदू संत माने जाने वाले  नरसिंहानंद सरस्वती के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

/ Updated: Jun 10 2021, 06:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गाजियाबाद के डासना के शिव-शक्ति पीठ के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक के एक विवादित बयान दिए। महंत की ये बातें बड़ी हैरान कर देने वाली है। महंत का कहना है कि उन्हें  ना मैं मास्क लगाता हूं ना कोरोना को मानता हूं, मास्क लगाकर आपको बीमार बनाया गया है यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है।  महंत सिर्फ कोरोना पर ही अपना ज्ञान नहीं दे रहते थे बल्कि हिंदू परिवारों को 5 से 6 बच्चें होने की भी बात करने लगे। फायरब्रांड हिंदू संत माने जाने वाले  नरसिंहानंद सरस्वती के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कौन हैं  महंत नरसिंहानंद सरस्वती
53 वर्षीय यति नरसिंहानंद सरस्वती यूँ तो डासना देवी मंदिर के महंत हैं, लेकिन इलाके में हिन्दुओं के लिए अघोषित सरपंच भी। बंदूकों के साए में रहना उनकी मजबूरी भी है क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां कई सालों से मिल रही हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती रूस से शिक्षित हैं और मॉस्को व लंदन जैसे दुनिया के सबसे बड़े शहरों में कार्य करने के अनुभव उनके पास है। कहा जाता है कि वो कभी समाजवादी पार्टी के नेता हुआ करते थे। सांप्रदायिक दंगे, अपनी सेना का गठन, हेट स्पीच और आर्म्स एक्ट के उन पर आधा दर्जन से भी अधिक केस दर्ज हैं। उन्होंने आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ सेना बनाने का ऐलान किया था। वो इस्लाम को धरती से हटाने की बातें करते हैं।