अखिलेश यादव ने कहा- लोगों को वोट नहीं डालने दे रही पुलिस, जानिए बूथ पर जाने को लेकर डिंपल ने दिया क्या जवाब
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव औऱ उनकी पत्नी डिंपल यादव ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव सोमवार को हो रहा है। इसी के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ पहुंचकर वोट डाला।
वोट डालने के बाद अखिलेश की ओर से कई आरोप लगाए गए। अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता के दबाव में मतदान को प्रभावित किया जा रहा है। कई जगहों पर ईवीएम खराब है और उसे बदलने में भी काफी समय लग रहा है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि कई बूथों पर पुलिसकर्मियों के द्वारा मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक किए जा रहे हैं जो कि गलत हैं।