मैनपुरी उपचुनाव: शिवपाल यादव बोले- ड्रोन से कराई जा रही निगरानी, पुलिस कार्यकर्ताओं को कर रही परेशान
शिवपाल यादव की ओऱ से मैनपुरी उपचुनाव के पहले सरकार पर गंभीर आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी और तमाम बड़े नेताओं की निगरानी ड्रोन से करवाई जा रही है। सरकार कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। शिवपाल यादव की ओर से कहा गया कि सरकार खुलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। मैनपुरी और इटावा में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थकों औऱ कार्यकर्ताओं के घर पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की। इस बीच भरथना में ब्लॉक प्रमुख पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया। उनकी और समर्थकों की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
शिवपाल यादव ने कहा कि जिस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है वह अभी तुरंत उसके आवास पर जाएंगे। अगर जरूरत पड़ती है तो डीएम और पुलिस कप्तान के ऑफिस का घेराव भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन मैनपुरी में हवा की है और डिंपल यादव ही यहां से जीत दर्ज करेंगी।