मैनपुरी: पुलिस की डर से युवक ने तालाब में लगाई छलांग, बेटे की मौत के बाद परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

यूपी के मैनपुरी में पुलिस के डर से एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। बेटे की मौत के बाद परिजनों ने मैनपुरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी रिजवान की मौत के बाद लोगों में नाराजगी है। 

/ Updated: Dec 04 2022, 01:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मैनपुरी में पुलिस के डर से एक आरोपी ने तालाब में छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान पुत्र गुलजार को कोतवाली पुलिस घेर कर पकड़ रही थी इसी दौरान पुलिस के डर से युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। जिसमें रिजवान की तालाब में डूब कर मौत हो गई।

वहीं आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया तस्वीरों में देखते हैं किस तरीके से युवक पुलिस के डर से तालाब में डूब रहा है। युवक इस बीच बचाओ की भीख मांगता नजर आ रहा है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया पुलिस की वजह से मेरे पुत्र की मौत हुई है। इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को ढूंढने को लेकर रेस्क्यू चालू कर दिया है।