तीन दिन के काशी दौरे पर आ रहे मॉरिशस के PM प्रविंद जगन्नाथ, विशेष ढंग से सजाई गई बाबा विश्वनाथ की नगरी

 मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आज यानी 20 अप्रैल की शाम को वाराणसी आ रहे हैं। बता दें कि अगले दिन 21 अप्रैल को पीएम अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसके साथ ही वह काशी विश्वनाथ मंदिर  में विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। 

/ Updated: Apr 20 2022, 04:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आज यानी 20 अप्रैल की शाम को वाराणसी आ रहे हैं। बता दें कि अगले दिन 21 अप्रैल को पीएम अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसके साथ ही वह काशी विश्वनाथ मंदिर  में विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। 

जानकारी दे दें कि पीएम का पहले 21 अप्रैल को काशी दौरा निर्धारित था. मंगलवार की देर शाम वाराणसी जिला प्रशासन को 20 तारीख के आगमन की सूचना मिली। इससे पहले वह जनवरी 2019 में काशी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। 

जिसके बाद शुक्रवार, 22 अप्रैल को पीएम नदेसर स्थित तारांकित होटल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि मॉरिशस की अगवानी में बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर मृदुला जायसवाल और जनप्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नदेसर होटल तक स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ पीएम का स्वागत करेंगे। 

Read more Articles on