नाश्ते में पकौड़ी खाना बच्चियों को पड़ा भारी, गंभीर हालत में अस्पताल में हुई भर्ती

यूपी के मेरठ जिले में मंगलवार को नाश्ते में पकौड़ी खाना बच्चियों को भारी पड़ गया। सभी छात्राओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं दूसरी ओर ट्रांसफर की वजह से चिकित्सकों की भी अस्पताल में कमी है। 

/ Updated: Jul 19 2022, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चार छात्राओं की हालत अचानक खराब हो गई। छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि छात्राओं को सिर व सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो छात्राओं की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साथी छात्राओं ने बताया कि चार छात्राओं ने सुबह नहाने के बाद सिर और सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती  चली गई। छात्राओं की हालत बिगड़ते देख विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।

बताया गया कि गुंजन ओर सलोनी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। बाकी दो छात्राओं का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि उन्होंने सुबह नाश्ते में पकौड़ी खाई थी जिसके बाद वे नहाने चलीं गई। नहाने के बाद से ही उन्हें सिर और सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। वहीं चिकित्सक फूड प्वाइजनिंग होने से इनकार कर रहे हैं।