स्कूल जा रही शिक्षिका को बीच रास्ते से उठा ले गए बदमाश, पीड़िता की मां ने जिम ट्रेनर पर लगाया अपहरण का आरोप

गोंडा में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक शिक्षिका का कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  कस्बे के ही रहने वाले एक जिम ट्रेनर पर शिक्षिका के अपहरण का आरोप लगा है।  पीड़िता की मां ने नवाबगंज थाने में आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है।
 

/ Updated: Jul 19 2022, 05:17 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के गोंडा में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक शिक्षिका का कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  कस्बे के ही रहने वाले एक जिम ट्रेनर पर शिक्षिका के अपहरण का आरोप लगा है।  पीड़िता की मां ने नवाबगंज थाने में आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके के शिक्षक की बरामदगी का प्रयास कर रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि एक मामला नवाबगंज में शिक्षक के अपहरण का संज्ञान में आया था तत्काल तहरीर लेकर शिकायत दर्ज करके शिक्षकों के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

ये पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक महिला के मुताबिक उसकी 21 साल की बेटी होलापुर काजी गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। बीते शनिवार की सुबह वह ई रिक्शा से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।  उसके साथ स्कूल के तीन अन्य शिक्षक भी थे।  रास्ते में गोंडा अयोध्या मार्ग पर एक ढाबे के सामने घात लगाए बैठे एक दबंग जिम ट्रेनर व उसके साथियों ने ई रिक्शा के आगे अपनी कार लगा दी। दबंग जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने शिक्षिका का हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे लेकर अयोध्या की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  साथ जा रहे शिक्षकों ने इस वारदात की सूचना पीड़िता की मां को फोन के जरिए दी।  वारदात की सूचना मिलते ही शिक्षिका की मां तत्काल नवाबगंज थाने पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को इस वारदात की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके के शिक्षक की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

 वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका के अपहरण की सूचना संज्ञान में आई थी। तत्काल पीड़िता के परिवार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शिक्षकों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षिका के अपहरण का आरोप नवाबगंज में चला रहे एक जिम संचालक पर है और वह शादीशुदा भी है इस पूरे मामले में जांच करके जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।