यूपी के मुरादाबाद में तस्करी के लिए जा रहे थे बदमाश, मुठभेड़ के दौरान 1 पुलिसकर्मी घायल
मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और मांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने एक सेंट्रो कार बरामद की है। जिसमें मांस लदा है।
मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और मांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने एक सेंट्रो कार बरामद की है। जिसमें मांस लदा है।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मूंढापांडे क्षेत्र में मांस तस्कर एक कार में मांस लादकर सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना मिलने पर कटघर और मूंढापांडे की पुलिस अलर्ट हो गई। मूंढापांडे क्षेत्र में गणेश घाट के पास एक सेंट्रो कार दिखाई दी।
पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी कार को जंगल की ओर लेकर भागे। इसी दौरान आरोपी तस्करों की कार गड्ढे में फंस गई। इस दौरान कार सवार तीनों तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से कटघर के करूला निवासी नाजिम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और वहीं गिर गया, जबकि उसके दो साथी भाग गए। एसपी सिटी ने बताया कि घायल नाजिम बिलारी थाने से 25 हजार रुपये का इनामी है।
पुलिस ने मौके से एक कार बरामद की है। जिससे मांस, तमंचे और अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी नाजिम और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मौके से फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।