वायरल वीडियो को लेकर एडीएम सिटी आए सामने, अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को बताया पूरी तरह से निराधार

मुरादाबाद के एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसमें दिखाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। उस वीडियो में अधिकारियों के साथ नोंकझोंक भी दिखी थी। 

/ Updated: Apr 28 2022, 05:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके बाद एडीएम सिटी अपने पक्ष को रखते हुए सामने आए है। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने अपना पक्ष और आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दरअसल टेंडर की प्रक्रिया को लेकर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधिकारियों के साथ नोंकझोंक दिखी थी। 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली हो रही है, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उस वीडियो में टेंडर की फाइलों के साथ अधिकारी नाश्ता करते हुए दिख रहे है। इस तरह की धांधली से गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वीडियो भेजने की धमकी भी दी थी।