छेड़छाड़ के बाद दबंगों ने घर पर किया पथराव, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने बताई आपबीती

यूपी के मुरादाबाद जनपद में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पथराव किया। घर पर किए जा रहे पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Share this Video

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ के बाद पथराव का वीडियो सामने आया। इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। इससे पहले घर पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 
शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसे लगातार परेशान करते हैं। घटना वाले दिन वह बाहर सफाई कर रही थी, इसी बीच गांव के 4-5 युवक वहां पर आ गए और छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेटी की चीख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग बाहर आए तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों के एकत्र होने पर दबंग वहां से भाग निकले। 

Related Video