पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष को दिया करारा जवाब, जावेद मलिक ने बोली बड़ी बात

यूपी के जिले मुरादाबाद में पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष को करारा जवाब जावेद मलिक ने दिया है। उनका कहना है कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, ओवैसी समेत मायावती को मुस्लिम वोट छटकने का डर सता रहा है।

/ Updated: Dec 23 2022, 12:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एआईएमआईएम के शौकत अली पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें और मायावती को मुस्लिम वोट खिसकने का डर सताने लगा है इसलिए ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हमारे बारे में अर्नगल भाषण बाजी करने में लगे हुए है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों की तरह मुरादाबाद के बाईपास स्थित एक बैंकट हॉल में अखिल भारतीय पसमांदा मंच द्वारा एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें आसपास के शहरों से भी भारी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे हुए थे। 

मंच से इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मालिक ने पहुंच कर सपा, काग्रेंस सहित अन्य राजनीतिक दलों पर मंच से हमला बोला है। जावेद मलिक ने कहा कि इन सभी दलों ने पसमांदा मुस्लिम को केवल वोट बैंक समझ है लेकिन जब से मोदी सरकार देश मे आई है वो सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर मुस्लिमो को भी सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जावेद मालिक ने मीडिया से बात करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उनके हाथ से मुस्लिम छिटक रहा है इसलिए ओवैसी और उनके प्रदेश अध्यक्ष बौखला रहे है। दरअसल पिछले दिनों शौकत अली ने पसमांदा सम्मेलन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसका जवाब आज जावेद मलिक ने पसमांदा सम्मेलन में खड़े होकर दिया है।