यूपी सरकार के द्वारा सर्वे में जारी हुए है कई अवैध मदरसे, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एडवाइजर ने दिया बड़ा बयान

यूपी के जिले मुरादाबाद में राज्य सरकार के द्वारा सर्वे में जारी हुए अवैध मदरसों को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एडवाइजर ने कहा कि मुस्लिमों के विकास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनवाइए और हर एक मुसलमान को विकास से जोड़िए। 

Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के लीगल एडवाइजर के द्वारा बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लखनऊ में भाजपा द्वारा किए गए पसमांदा सम्मेलन को लेकर कहा गया इस्लाम मजहब में कोई भी छोटा बड़ा नहीं है, सब एक समान हैं। अगर उत्तर प्रदेश सरकार मुसलमानों के लिए कुछ करना चाहती है तो कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी बनाइए, रिजर्वेशन व नौकरी दीजिए। पसमांदा मुसलमानों को विकास से उनको जोड़िए। इससे किसी को कोई भी आपत्ति नहीं है लेकिन अगर आप विचार (पास बांदा) को प्रमोट करना इस्लाम की आइडलोजी में कोई भी जगह नहीं है। अगर किसी भी धर्म का आदमी हेट स्पीच देता है, वह गांधी और आजाद कि देश में शोभा नहीं देता। कुछ सालों से इस चीज में बहुत बढ़ गई हैं, कई जगहों से हेट स्पीच आई हैं, मदरसे सर्वे को लेकर पूछे गए सवाल पर कब रशीदी के द्वारा कहां गया सर्वे पर किसी को कोई भी आपत्ति नहीं थी। 

Related Video