पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, दबोचे गए दो इनामी बदमाश

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली थी गार्ड से लूटपाट करने वाले दोनों बदमाश बाइपास पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव के पास जंगल में बैठे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

/ Updated: May 28 2022, 05:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद :बाइपास पर शुक्रवार रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल लुटेरे को जिला अस्पताल भर्ती कराया। दोनों लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ लूटपाट की थी। एसपी सिटी, सीओ हाईवे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल बदमाश का जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुई लूट

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड दुर्गेश धारीवाल से ड्यूटी करके घर वापस आते समय लूट हुई थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली थी गार्ड से लूटपाट करने वाले दोनों बदमाश बाइपास पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव के पास जंगल में बैठे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करके लुटेरों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख लुटेरों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। फिर पुलिस ने भी गोली चला दी। मुठभेड़ में एक लुटेरे के गोली लग गई। गोली लगने के बाद दूसरे लुटेरे ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी सिटी

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी सिटीअखिलेश भदौरिया, सीओ हाईवे देश दीपक सिंह मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने घायल लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अशोक और अंकित निवासी हुसैनपुर थाना कुंदरकी बताया। पुलिस ने दोनों लुटेरों से लूट का सामान कड़ा, चेन, मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को दोनों के खिलाफ कार्रवाई करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।