फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, SSP के निर्देश के बाद 56 अपराधियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रही है। एवं अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार तरह तरह के अभियान भी चला रही है। तो वहीं इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस वारंटीओं की गिरफ्तारी को लेकर भी एक अभियान चला रही है। 

/ Updated: Apr 24 2022, 06:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रही है। एवं अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार तरह तरह के अभियान भी चला रही है। तो वहीं इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस वारंटीओं की गिरफ्तारी को लेकर भी एक अभियान चला रही है। इसी के तहत बीती रात पुलिस ने वारंटीओं की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जिसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न मुकदमों के वांछित वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें कि पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे 56 वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि। जनपद मुरादाबाद में निरंतर अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। चाहे वह टॉप टेन अपराधी हैं या कुछ अन्य, इसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार एक अभियान चलाया चलाया जा रहा है वारंटीओं के विरुद्ध, इस अभियान के तहत 56 वारंटी विगत रात्रि को गिरफ्तार हुए हैं। जिनको कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इन्हीं कार्यवाहीओं में एक हमारा महत्वपूर्ण हिस्ट्रीशीटर थाना सिविल लाइन से था। जिसका हमारी टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी नाम दर्ज था। उसको भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध असला बरामद हुआ है।जिसमें कार्यवाही पूर्ण की गई है।इस प्रकार लगातार हम अपराधियों पर सतर्क निगरानी प्रक्रिया बनाए हुए हैं। उसी के तहत यह कार्यवाही की है। और आगे भी यह जारी रहेगी।