जेल में भैय्यादूज मनाने के लिए लगी बहनों की कतार, कोविड के बाद पहली बार प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम

यूपी के जिले मुरादाबाद में भैय्यादूज के त्योहार को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारियां के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कर रखी है। जेल के अंदर चेकिंग के बाद ही मिठाई अंदर जाएगी। इसके लिए बाकायदा बंदी रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं।

/ Updated: Oct 27 2022, 12:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में भैय्यादूज के मौके पर जेल प्रशासन ने जबरजस्त तैयारियां की हैं। भैय्यादूज के मौके पर गुरुवार की सुबह सात बजे से ही शहर के जिला जेल पर बहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सभी बहने जिला जेल के बाहर खड़ी होकर अपने भाइयों को तिलक करने पहुंची हुई है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद बहने एक साथ अपने अपने भाइयों को तिलक करने वाली है। दअरसल कोविड काल से यह पहला अवसर है जब जेल प्रशासन ने भैय्या दूज पर बहनों के लिए सामूहिक रूप से इस त्योहार को मानने की तैयारी की है। इसके लिए जेल के बाहर बाकायदा टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था की है और उनके लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था भी जेल प्रशासन ने कर रखी है। 

जेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जब तक सभी बहने अपने भाइयों को तिलक नहीं कर लेंगी तब तक उनके लिए जेल का गेट बंद नही किया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डाक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जेल के अंदर 3770 बंदी बंद हैं। इनमें 3625 पुरुष जबकि 145 महिला बंदी हैं। 22 भाई और बहन भी बंद हैं। उन्होंने बताया कि जेल पहुंचने वाली किसी भी बहन को निराश नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूर-दराज क्षेत्रों से जेल पहुंचने वाली गरीब बहनों के लिए जेल प्रशासन द्वारा मिठाई की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जेल के अंदर बंद भाई-बहनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।