घर पर सामूहिक नमाज मामले में सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने रखी ये मांग, ओवैसी के बयान पर दिया बड़ा जवाब
मुरादाबाद में घर पर सामूहिक नमाज मामले में सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गांव में सहमति से मंदिर औऱ मस्जिद का निर्माण करवाए जहां दोनों पक्ष के लोग इबादत कर सके।
मुरादाबाद में सामूहिक नमाज़ के बाद दर्ज हुए मुकदमें के बाद अब सपा सांसद डा एसटी हसन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वहां पर कुछ आपराधिक छवि के लोग है जो इस मुद्दे को उठा रहे है। इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से बात की है और निवेदन किया है कि उस गांव में सहमति से मंदिर, मस्जिद बनाये जाए। जिससे कि दोनों पक्ष के लोग अपनी इबादत कर सके।
वहीं ओवैसी द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने पर सपा सांसद बोले कि उनके किसी बयान के विषय मे तो कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ये जरूर है कि जो लोग मुसलमान को दूसरे दर्जे का शहरी बनाने की साजिश रच रहे है, उन्हें बता दुं, ये देश किसी की जागीर नहीं है। वहीं कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद के द्वारा पार्टी छोड़ने पर पूछे गए सवाल पर बोले कि उन्हें तो पहले ही पता चल गया था कि ऐसा होने जा रहा है।