मुरादाबाद: पराली जलाने से रोकने के लिए की जा रही अनोखी पहल, मंदिर और मस्जिदों से हो रहे ऐसे ऐलान

यूपी के मुरादाबाद में अनोखी पहल सामने आ रही है। यहां मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से अपील की जा रही है कि लोग अपने खेतों में पराली न जलाए। इसी के साथ खेतों पर जाकर भी लोगों को इसके नुकसान बताए जा रहें। 

/ Updated: Nov 03 2022, 01:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद जनपद के लालपुर गंगवारी में पराली को लेकर अलग तरह का जागरूक किया जा रहा है। यहाँ पर किसानों ने एक समूह बना कर गांव की मस्जिद और मन्दिर पर लगे लाऊडस्पीकर के माध्यम से लोगों से पराली न जलाने की अपील की। उन्हें केंद्र और प्रदेश की सरकारों के आदेश भी सुनाए जा रहे है। 
मस्जिदों के मौलवी खुद ही लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी के साथ मंदिर के पुजारी भी लोगों को बता रहे हैं कि पराली जलाने के चलते उन्हें किस तरह के नुकसान होसकते हैं। दूसरे राज्यों और जनपदों से सामने आई घटनाओं के बाद यह इस तरह का जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।