बालाजी शोभायात्रा में तेज आवाज में बज रहा था म्यूजिक, घबराए भैंस के अनियंत्रित होते ही हो गया बड़ा हादसा

शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में निकल रही बालाजी शोभायात्रा के दौरान भैंसा बुग्गी का भैसा डरने के बाद बिदकनेपर हुआ हादसा । भैंसा बुग्गी से हुए हादसे में बच्चों और महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिटी के हॉस्पिटल में भर्ती  कराया। सभी का उपचार जारी पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

/ Updated: May 17 2022, 06:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में निकल रही बालाजी शोभायात्रा के दौरान भैंसा बुग्गी का भैसा डरने के बाद बिदकनेपर हुआ हादसा । भैंसा बुग्गी से हुए हादसे में बच्चों और महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिटी के हॉस्पिटल में भर्ती  कराया। सभी का उपचार जारी पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

दरअसल आपको बता दें जी जनपद में बीते 18 सालों से शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा था जहां बाला जी की शोभायात्रा को आज नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से निकालते हुए नगर के पीछे मोड पर पहुंचे थे म्यूजिक की तेज आवाज होने के कारण बराबर से गुजरे भैंसा बुग्गी के पैसा डालने के बाद गुजरने पर हादसा हो गया है हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए घायलों में बच्चे महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं सभी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सिटी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है तो वही शोभायात्रा की व्यवस्था हेतु उन्हें आगे बढ़ा दिया गया

वही इस मामले में घायलों के परिजन का कहना है कि  सिटी के भिक्की मोड़  से शोभायात्रा जा रही थी जहां अचानक  एक भैसा भुग्गी पीछे से आई ओट अचानक भैसा बुग्गी का भैसा डरके बिदक गया और हादसा हो गया जिसमें कई लोग घायल हुए है जिसमे 4 लोगो की सिटी में।भर्ती कराया है ।

उधर इस मामले में शामली के सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि हॉस्पिटल में 4 लोग आए थे जिसमें एक बच्चे की हालत सीरियस है और बाकी का उपचार कर घर भेज दिया गया है।