काशी की सड़कों से गुजरता रहा नेपाल पीएम का काफिला, 8 फ़ीट गहरे गड्ढे को भरता रहा योगी का बुलडोजर
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा रविवार को अपने काशी प्रवास के दौरान विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन के बाद नेपाली मंदिर पहुंचे हैं, लेकिन जिस मार्ग से नेपाली पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रवाना होना था वहां, सड़क धंस गई।
वाराणसी: नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा रविवार को अपने काशी प्रवास के दौरान विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन के बाद नेपाली मंदिर पहुंचे हैं, लेकिन जिस मार्ग से नेपाली पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रवाना होना था वहां, सड़क धंस गई।
नेपाल के पीएम के रूट पर लहुराबीर में सड़क धंसी गई। सड़क धंसने को लेकर कैंट के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। नेपाल के पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ को इसी रास्ते से होकर बाबा कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम रवाना हुआ।
जिस रास्ते से सीएम योगी आदित्यनाथ और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा सफर करना रहा उस रास्ते पर बड़ी चूक सामने आने से संबंधित विभाग व अधिकारी पर गाज भी गिर सकती है। फिल्हाल सड़क की तुरंत मरम्मत करा दी गई, वहीं मरम्मत के दौरान नेपाल के पीएम का काफिला भी बगल से गुजरा।