सामूहिक विवाह के दौरान नवविवाहितों को मिला 'बुलडोजर' का तोहफा, महापौर ने बताया सुख और शांति का प्रतीक

विवाहित जोड़े को कार, बाइक और गृहस्थी का सामान देने की बात हमेशा सुनने और देखने को मिलती है, लेकिन प्रयागराज में सामूहिक विवाह में जोड़े को बुलडोजर दिया गया। यह चौंकाने वाला गिफ्ट युवा चौरसिया समाज की ओर से कटरा में आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिया गया।

/ Updated: Mar 28 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज: विवाहित जोड़े को कार, बाइक और गृहस्थी का सामान देने की बात हमेशा सुनने और देखने को मिलती है, लेकिन प्रयागराज में सामूहिक विवाह में जोड़े को बुलडोजर दिया गया। यह चौंकाने वाला गिफ्ट युवा चौरसिया समाज की ओर से कटरा में आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिया गया। इस दौरान नौ जोड़ों ने सात फेरे लिए। 

बुलडोजर का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। अभी तक सड़क बनाने और माफिया का घर गिराने के काम आता था। अब यह योगी सरकार पार्ट टू का एक प्रकार से प्रतीक चिन्ह बन गया है। विवाह के बाद अन्य गृहस्थी के सामान के साथ जब वर-वधू को बुलडोजर प्रदान किया गया तो लोग चौंक गए।

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि बुलडोजर यूपी में सुख-शांति का प्रतीक है। इसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि यूपी में जहां भी गलत कार्य होगा बुलडोजर बाबा उसको सबक सिखाएंगे। योगी सरकार ने बुलडोजर चलाकर प्रदेश के माफिया का सफाया कर दिया है।