ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर लिखी आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने गिरफ्तार कर फोन भी किया जब्त
मुरादाबाद की थाना नागफनी पुलिस ने आज एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने ज्ञानवापी सर्वे के दौरान सामने आए शिवलिंग अभद्र और आपत्तिजनक टिपणी करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर वायरल की थी। जिसकी शिकायत पर उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
मुरादाबाद जनपद के दौरान अपनी पुलिस को एक शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना नाखून पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया था। उस समय बड़ी सफलता पुलिस द्वारा युवक को तलाशा गया और युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। वहीं क्षेत्र अधिकारी कोतवाली से जानकारी की गई तो बताया गया। एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।