PM मोदी को देखते ही लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे, मोदीमय हुआ पूरा मेरठ, देखें वीडियो

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले  प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जिस जिस मार्ग से गुजर रहा था, वहां भारी पुलिस बल के साथ लोगों की भीड़ मौजूद थी। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सामने से गुजरते ही लोग गर्मजोशी के साथ मोदी मोदी व जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए। 

/ Updated: Jan 02 2022, 06:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय (Sports university) की सौगात देने मेरठ पहुंचे। इस दौरान मेरठवासियों में पीएम मोदी (PM Modi) के प्रति एक अलग ही प्रेम दिखाई दिया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले  प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जिस जिस मार्ग से गुजर रहा था, वहां भारी पुलिस बल (Police force) के साथ लोगों की भीड़ मौजूद थी। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सामने से गुजरते ही लोग गर्मजोशी के साथ मोदी मोदी व जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए। 

मोदी के सामने गुजरते ही लगने लगे जय श्री राम के नारे
सामने आई तस्वीरों में कार्यक्रम स्थल जाने से पहले एक एक मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान लोग अपनी छतों ओर खड़े होकर प्रधानमंत्री के सामने आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीएम मोदी की गाड़ी सामने आते ही लोग जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह की ली चुटकी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है। योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है। जो पहले सत्ता में थे, उन्होंने आपको गन्ने का मूल्य किस्तों में तरसा-तरसा कर दिया। पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी।

योगी सरकार में गन्ने का शत प्रतिशत बकाया भुगतान हुआ: पीएम मोदी
उन्होंने कहा पहले सत्ता में थे उन्होंने गन्ना का रुपया तिनका तिनका मिलता था। योगी सरकार में गन्ने का बकाया भुगतान जितना हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। चीनी मिले कौड़ियों के भाव बेची जाती थीं। उन्होंने जनता से हामी भरवाई कि चीनी मिले बंद हुई या नहीं भ्रष्टाचार हुआ या नहीं। अब चीनी मिले खोली जाती हैं। अब यूपी एथनॉल के उत्पादन में भी अव्वल बन रहा है। 12 हजार करोड़ रुपये का एथनॉल अकेले यूपी से खरीदा गया है।

हमारी सरकार ने खिलाड़ियों दिए चार शस्त्र: पीएम
खिलाड़ियों की सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को चार शस्त्र दिए हैं। संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, चयन में परदर्शिता। पीएम मोदी ने कहा कि देश में खेलों के लिए जरूरी है कि हमारे युवाओं में खेलों को लेकर विश्वास पैदा हो, खेल को अपना प्रॉफ़ेशन बनाने का हौसला बढ़े। यही मेरा संकल्प भी है, और सपना भी।