बगावती तेवर दिखाकर ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 28 साल की प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को समर्थन कर रहे अखिलेश

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के मरदह ब्लॉक के पिपनार गांव की राभर बस्ती में राजा सुहेलदेव की घोड़े पर बैठी प्रतिमा का अनावरण करने पहुचे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं क्या उनको पता नहीं है कि एमएलसी चुनाव में 30 साल की उम्र विधान परिषद प्रत्याशी की होती है, 28 साल की प्रत्याशी उतार कर बीजेपी को आप समर्थन कर रहे हैं।  

/ Updated: Aug 04 2022, 03:36 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के मरदह ब्लॉक के पिपनार गांव की राभर बस्ती में राजा सुहेलदेव की घोड़े पर बैठी प्रतिमा का अनावरण करने पहुचे थे। जहां उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटी हुई थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा की पदयात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पदयात्रा गलत समय पर निकल रही है। बरसात में पदयात्रा निकाल रहे हैं,  अब क्या हश्र क्या होगा, आप भी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब समझाया तो नहीं समझे चलिए देर से ही समझे मेहनत करें। झाड़फूंक वाले बयान पर बोले मैं अपने विधायक की समस्या लेकर मुख्यमंत्री से मिला तो उनको बुरा लगा, उनके चाचा रामगोपाल जी मिलते हैं तो बुरा नही लगता। अमेरिका से पढ़े लिखे हैं और झाड़फूंक की बात कर रहे हैं तो ये हताशा दिखाता है। अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं क्या उनको पता नहीं है कि एमएलसी चुनाव में 30 साल् की उम्र विधान परिषद प्रत्याशी की होती है, 28 साल् की प्रत्याशी उतार कर बीजेपी को आप समर्थन कर रहे हैं। "आप खुल के कहो न कि भाजपा का समर्थन कर रहे हो"। ये इनडाइरेक्ट में बीजेपी को समर्थन कर रहे है। अब्बास अंसारी और अफ़ज़ाल अंसारी पर हो रही करवाई पर राजभर बोले कि कोर्ट का केस पहले से चल रहा था, उसपर करवाई हो रही है, अब्बास हमारे विधायक हैं। पोस्टर वार हमारा प्रचार ही कर रहा है, गाली भी दे रहा तो मेरा नाम ही ले रहा है न लोग भगवान को गाली दे देते हैं।


 

Read more Articles on