पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हमारे ऊपर बागेश्वर बालाजी की कृपा, हम साधारण से सनातनी हिंदू हैं
वाराणसी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम कोई चमत्कारी संत नहीं है। हमारे ऊपर बागेश्वर धाम बालाजी की कृपा है औऱ उन्हीं के आशीर्वाद से हम जो कहते हैं वह सच साबित हो जाता है।
बागेश्वर धाम बालाजी के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रृंगार गौरी केस की पोषणीयता को लेकर कोर्ट के आए आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रामलला आ चुके हैं औऱ इसके बाद काशी में जय-जयकार होगी। फिर मथुरा में भी जय-जयकार होनी है।
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बागेश्वर धाम बालाजी की कृपा है। तीन पीढ़ियों से अनवरत दरबार वहां पर लग रहा है। वह कोई चमत्कारी नहीं है और न ही कोई संत हैं। वह साधारण से ब्राह्मण बालक हैं और इससे पहले वह सनातनी हिंदू हैं। उन्होंने बताया कि हमारे वहां 320 वर्ष प्राचीन स्वयंभू हनुमानजी महाराज का विग्रह है। जो बालाजी महाराज की प्रेरणा होती है। वह जो कह देत हैं उनकी कृपा से वह सही साबित होता है। यह सब वास्तव में गुरु कृपा ही है।