स्कूल के बाहर फायरिंग करके फैला रहे थे दहशत, अचानक पहुंची पुलिस के जाल में फंसे बदमाश
योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफियाओं के हौसले एक तरफ पस्त हो रहे तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते भी जा रहे है। दिन दहाड़े फायरिंग के कई मामले पहले भी आ चुके है। ऐसा ही एक मामला बागपत थाना क्षेत्र से आया है। शहर के हाइवे पर स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर चार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी।
बागपत: योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफियाओं के हौसले एक तरफ पस्त हो रहे तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते भी जा रहे है। दिन दहाड़े फायरिंग के कई मामले पहले भी आ चुके है। ऐसा ही एक मामला बागपत थाना क्षेत्र से आया है। शहर के हाइवे पर स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर चार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें स्कूल संचालक, दो छात्राएं व एक अभिभावक गोली के छर्रे लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया और गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हुए है। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
एएसपी मनीष मिश्रा का कहना है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ईट भट्टे से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से दो बदमाशों की पहचान अर्जुन व शाहरुख के रूप में हुई है जबकि दो अन्य दीपक व तनुज को भी साथ मे पकड़ा गया है। इनके कब्जे से दो तमंचे बरामद किए गए है। साथ ही एएसपी के अनुसार उनकी पुलिस टीम के एक सिपाही को भी मुठभेड़ के दौरान चोट आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है और आरोपितों से पूछताछ जारी है।