भगवान शिव के यहां किराए पर रहते हैं पवनपुत्र हनुमान, रोजाना किराया वसूलते हैं भगवान भोलेनाथ
अपने लोगों को तो किराए पर रहते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर शायद ही आप यकीन कर पाए। हम बात कर रहे हैं। पवन पुत्र हनुमान की जो पिछले 1 साल से भगवान शिव के घर में किराए पर रह रहे हैं। अपने ही रुद्रावतार से भगवान भोलेनाथ हर दिन किराया वसूलते हैं। किराए में क्या-क्या हनुमान जी से शिवजी वसूलते हैं और कितना किराया है आगे हम आपको बताएंगे।
मथुरा: अपने लोगों को तो किराए पर रहते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर शायद ही आप यकीन कर पाए। हम बात कर रहे हैं। पवन पुत्र हनुमान की जो पिछले 1 साल से भगवान शिव के घर में किराए पर रह रहे हैं। अपने ही रुद्रावतार से भगवान भोलेनाथ हर दिन किराया वसूलते हैं। किराए में क्या-क्या हनुमान जी से शिवजी वसूलते हैं और कितना किराया है आगे हम आपको बताएंगे।
मथुरा के पुराने बस अड्डे के सामने माता बगलामुखी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर परिसर में ही शिव जी का मंदिर स्थापित है। इसी मंदिर में हनुमान जी किराए पर रहते हैं। यहां हनुमान जी भोलेनाथ के किराएदार हैं। मंदिर के सेवायत वीरेंद्र चतुर्वेदी वीरू पंडा ने बताया कि देवी बगलामुखी मंदिर परिसर में ही हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उसमें बीते 1 साल से निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इसीलिए हनुमान जी को भोलेनाथ के मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। यहां हनुमान जी शिवजी के किरायेदार के रूप में रह रहे हैं और शिवजी को किराए में भांग अर्पित करते हैं। बजरंगबली के भक्त हनुमान जी का किराया शिवजी को भांग के रूप में चढ़ाते हैं। सेवायत वीरू पंडा ने बताया कि हनुमान जी के मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उन्हें पूरे विधि विधान के साथ उत्साह पूर्वक उनके मंदिर में भोलेनाथ की अनुमति लेकर स्थापित कर दिया जाएगा।
मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि दशरथ परिवार हनुमान जी के साथ उस मंदिर में विराजमान होगा और भव्यता और जब बिता मंदिर को निर्माण कार्य पूरी होने के बाद दी जाएगी। हनुमान जी के साथ-साथ भगवान राम और उनके छोटे भ्राता लक्ष्मण भी विराजेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जल्द ही इस निर्माण कार्य को पूरा कर वीर बजरंगी को उनके मंदिर में विराजमान कर दिया जाएगा। शिव जी रूद्र अवतार से भांग के साथ-साथ मेवा का भी किराया वसूलते हैं। प्रतिदिन भगवान शिव को हनुमानजी के भक्त भांग और मेवा का भोग लगाते हैं।