चुनरी ओढ़ाए-मास्क लगाए लोगों ने बना दिया कोरोना माता का मंदिर, पूजा करने के लिए लगी भीड़

वीडियो डेस्क। कोरोना को हराने के लिए आपने दवाओं, योग और प्रणायम का सहारा लिया होगा। कई बार मंदिर में खड़े होकर अपनों के लिए प्रार्थना भी की होगी। लेकिन प्रतापगढ़ का एक मामला आपको हैरान कर देगा। पूरे विश्व में पैर पसारने वाले कोरोना का विश्व का पहला मंदिर लोगों ने बना दिया। 

/ Updated: Jun 12 2021, 09:07 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना को हराने के लिए आपने दवाओं, योग और प्रणायम का सहारा लिया होगा। कई बार मंदिर में खड़े होकर अपनों के लिए प्रार्थना भी की होगी। लेकिन प्रतापगढ़ का एक मामला आपको हैरान कर देगा। पूरे विश्व में पैर पसारने वाले कोरोना का विश्व का पहला मंदिर लोगों ने बना दिया। इतना ही नहीं लोगों ने चुनरी ओढ़ाए मास्क लगाए कोरोना देवी की मूर्ति स्थापित कर दी। ये मामला सांगीपुर थाना के जूही शुक्लपुर गांव का है। हैरानी की बात तो ये भी है कि यहां लोग दूर दूर से मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। अगरबत्ती जलाते हैं, हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करते हैं। गांव वालों का दावा है कि ऐसा करने से गांव में कोरोना नहीं फैलेगा। कोरोना में फैले इस अंधविश्वास को रोकने के लिए प्रशासन ने भी कोई कदम नहीं उठाए हैं हालांकि मास्क लगाए कोरोना देवी की प्रतिमा जरूर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।