स्कूटी के विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आए आमने-सामने, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किया शांत
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के एक धार्मिक स्थल के सामने स्कूटी खड़ी करने का विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। दो पक्षों के बीच हुई हाथापाई की घटना शहर में आग की तरह फैल गई। दोनों पक्षों के बीच मामला बढ़ता देख मामले की कमान खुद एसपी सिटी को संभालनी पड़ी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच गए। हालांकि कुछ ही देर में हालात सामान्य हो गए।
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के एक धार्मिक स्थल के सामने स्कूटी खड़ी करने का विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। दो पक्षों के बीच हुई हाथापाई की घटना शहर में आग की तरह फैल गई। दोनों पक्षों के बीच मामला बढ़ता देख मामले की कमान खुद एसपी सिटी को संभालनी पड़ी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच गए। हालांकि कुछ ही देर में हालात सामान्य हो गए।
पुलिस के मुताबिक मुगलपुरा थाना इलाके के जलालपुर मोहल्ले में बाड़े वाली मस्जिद में शाम के वक़्त कुछ लोग नमाज पढ़ते हैं। नमाज पढ़ने वाले अपने दोपहिया वाहन मस्जिद के पास खड़ा करते हैं। इनमें से ही एक नमाजी ने अपनी एक्टिवा गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। हालांकि कुछ लोग हाथापाई होने का दावा कर रहे हैं। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। कोतवाली क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र गौतम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए जिसके बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर में एसपी सिटी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एहतियातन मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई। क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र गौतम के मुताबिक स्कूटी लगाने को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी हुई थी। बाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पर्याप्त पुलिस बल पहुंच गया। लोग किसी तरह की अफवाह में न आएं मामला शांत है। एक पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। उसके आधार पर कार्यवाई की जा रही है। साथ ही जांच के बाद पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह में न आए।
फ़िलहाल मुरादाबाद में हुई इस छोटी सी घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार काफी गर्म हो गया और घटना के बाद आसपास के बाजार समय से पहले ही बंद हो गए जैसे ही लोगों को पता चला कि ज्यादा बड़ी घटना नहीं थी मामूली सा विवाद था तो लोगों ने राहत की सांस ली।