लूट की योजना बना रहे बदमाशों की प्लानिंग फेल, पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल

उत्तर प्रदेश के जिले शामली में लूट की योजना बना रहे बदमाशों की प्लानिंग फेल हो गई। पुलिस को मिली जानकारी के बाद शहर के कांधना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई के चलते एक बदमाश घायल हुआ तो वहीं दूसरा फरार हो गया।

/ Updated: Jul 28 2022, 12:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: यूपी के जिले शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के पास लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश से लूटी हुई एक बाइक, एक देसी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया है। घटना में गोली लगने के बाद बदमाश को कांधला के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि यह मामला शहर के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के पास जंगलों का है। जहां पर राहगीरों से लूट करने की फिराक में बैठे बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। आरोपीयों पर जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा एक बदमाश को गोली मारी गई है, जिसमें घायल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहा है। 

पकड़ा गया बदमाश जनपद गई बाबरी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर का रहने वाला रोहित राणा उर्फ पुष्पेंद्र राणा पुत्र इंद्रपाल है। इतना ही नहीं पकड़े गए बदमाश में करीब 2 महीने पहले कांधला थाना क्षेत्र में दंपत्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई को शुरू कर दिया। इस मामले में एसएसपी अभिषेक का कहना है कि गांव खंद्रावली के पास लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। तो दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।