पीएम केयर्स फंड से होनहार बच्चों को मिली सौगात, आगे बढ़ने में होगा मददगार

प्रधानमंत्री आज पीएम केयर्स फंड से होनहार बच्चों को लाखों रुपए की सौगात देकर उन्हें आगे बढ़ने में योगदान दिया है। गोरखपुर जिले के भी पीएम केयर्स फंड का लाभ 10 बच्चों को मिला है। इस पीएम केयर्स फंड के मिलने से उन बच्चों के शिक्षा में यह फंड मददगार साबित होगा।

/ Updated: May 30 2022, 06:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर : कोरोना के रूप में आई अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी में जो बच्चे अनाथ हो गए हैं, उन्हें सरकार का पूरा साथ मिलेगा। यूं तो केंद्र की ओर से राज्यों को ऐसे बच्चों के लिए प्रबंध करने को कहा गया था, लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार की ओर से ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा कर दी है। इन घोषणाओं में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में एकमुश्त 10 लाख की मदद जैसे कदम शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के तहत आर्थिक सहायता जारी की है। सरकार ने पिछले साल 29 मई को इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी, 2022 के बीच कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता-पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, जो चला जाता है, उसकी हमारे पास सिर्फ चंद यादें ही रहा जाती हैं, लेकिन जो रहा जाता है, उसके सामने चुनौतियां का अंबार लग जाता है। ऐसी चुनौतियों में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स आप सभी ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है।

सीएम योगी ने बच्चों को अपने हाथों से दिया पीएम केयर फंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अपने हाथों से बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड का धन बच्चों को देने का काम किया है। वहीं गोरखपुर कमिश्नरी में भी सांसद बांसगांव व सांसद सदर फिल्म अभिनेता रवि किशन, ने भी कमिश्नर सभागार में कार्यक्रम में शिरकत किया, वहीं सांसद रवि किशन ने कहा, कि बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा याद देश के तमाम जगहों के बच्चों को पीएम केयर्स फंड का निधि आज बच्चों को दी गई आजादी से लेकर आज तक या पहली बार ऐसा हुआ, कि प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड से पैसा दिया है। ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।