PM मोदी ने किया कानपुर मेट्रो का उद्घाटन, CM योगी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने किया सफर

 कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान पहुचे। 

/ Updated: Dec 28 2021, 03:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आईआईटी दीक्षान्त समारोह में शामिल होने के बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन (IIT Metro station) पहुंचे जहां उन्होंने  लोगों का अभिवादन किया। फिर मेट्रो में सवार हो मोती झील तक सफर किया। साथ ही कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) रेल परियोजना प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान पहुचे। यहां पर उन्होंने कानपुर मेट्रो ट्रेन के पहले फेज को हरी झंडी दिखाई और साथ ही बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी सौगात दी।

आजादी की लड़ाई में कानपुर का अपना योगदान रहा है- पीएम
पीएम ने कहा कि आपने यहां आईआईटी की लीगेसी को जिया है। भारत के वर्तमान और इतिहास को जिया है। आज आप अपने उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं। आज मैं ये भी कहूंगा मेरी आपसे यही कामना रहेगी कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है। आजादी की लड़ाई में कानपुर का अपना योगदान रहा है। एक छोर से दूसरे छोर तक अगर सैर करें तो ऐसा लगता है कि हम आजादी के संग्राम की सैर कर रहे हैं। देश को गति देने का दायित्व आपका है। 1930 में जब दांडी यात्रा शुरू हुई थी तो उसने उस समय पूरे देश को कितना आंदोलित किया था, तब उसने भारत के जन-जन में अभूतपूर्व विश्वास भर दिया। आज आप भी उन जैसे गोल्डन एरा में कदम रख रहे हैं। ये आपके जीवन का अमृतकाल है। अमृत महोत्सव की इस घड़ी में जब आईआईटी से निकलें तो 2047 का भारत कैसा होगा इसका सपना लेकर निकलें। जब आप अपने जीवन के 50 साल पूरा कर रहे होंगे उसके लिए आपको काम करना होगा। मुझे पता है कि आईआईटी कानपुर के माहौल ने आपको ऐसी ताकत दी है कि आपको अपने सपने पूरे करने से कोई रोक नहीं सकता। ये पूरी सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है। 

Read more Articles on